बरहरवा कला पश्चिमी पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण शुरू, हटाया अतिक्रमण

 बरहरवा कला पश्चिमी पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण शुरू,  हटाया अतिक्रमण 

बरहरवा कला पश्चिमी पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण शुरू,  हटाया अतिक्रमण 

कोटवा (पूर्वी चंपारण): बरहरवा कला पश्चिमी पंचायत में पंचायत सरकार भवन के निर्माण में आ रही बाधा को प्रशासन ने सोमवार को खत्म कर दिया है। सीओ मोनिका आनंद,पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी से अतिक्रमण हटाकर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है।

बताया गया कि यह निर्माण जमीन विवाद के कारण रुका हुआ था। प्रशासनिक आदेश के तहत अतिक्रमण हटाने के बाद भूमि पूजन संपन्न हुआ। मुखिया प्रतिनिधि रामजनम मुखिया ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया और ग्रामीणों में मिठाइयां बांटी ।

करीब पौने तीन करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस पंचायत सरकार भवन का निर्माण एलएईओ द्वारा किया जा रहा है। प्रखंड के पोखरा और अहिरोलिया पंचायतों में पहले ही भवन कार्यरत हो चुके हैं, जबकि डुमरा और जसौली पट्टी पंचायत में निर्माण कार्य जारी है।

बीपीआरओ सुमित कुमार ने बताया कि जल्द ही भवन निर्माण कार्य पूरा कर इसे जनता के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस भवन में पंचायत से संबंधित सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी, जिससे ग्रामीणों को प्रखंड कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस मौके पर एसआई हरेंद्र कुमार, उप मुखिया सुनील साह, जगदीश मुखिया, रमेश मुखिया, मनोज मुखिया, सिंघासन राय, भवन राय, भागीरथ प्रसाद, पन्नालाल मुखिया, अर्जुन मुखिया सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।



एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म