पुलिस छापेमारी में देशी चुलाई शराब बरामद, दो तस्कर चिन्हित
![]() |
Pratikatmak photio/ Police raids seize country-made liquor, two smugglers identified |
कोटवा (पूर्वी चंपारण) थाना क्षेत्र के महारानी भोपत पंचायत स्थित कोईरगावा 95 आरडी के समीप पुलिस ने एक झोपड़ी में छापेमारी कर 20 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद की है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झोपड़ीनुमा घर में देशी चुलाई शराब का भंडारण किया गया है। सूचना के सत्यापन के बाद गश्ती दल के अधिकारी एसआई काली चरण पासवान को छापेमारी का निर्देश दिया गया। छापेमारी के दौरान झोपड़ी से दो हरे और पीले रंग के गैलन तथा पेप्सी की दो बोतलों में रखी 20 लीटर चुलाई शराब बरामद हुई।
झोपड़ी मनोज नट और विनोद नट (पिता फागू खलीफा) की बताई जा रही है। इस संबंध में कोटवा थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि दोनों चिन्हित कारोबारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
छापेमारी टीम में एसआई काली चरण पासवान के साथ शास्त्रबल बल शामिल थे।