कटे होंठ और तालु वाले बच्चों की मुफ्त सर्जरी शुरू, अभिभावकों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

 Free surgery for children with cleft lip and palate begins, smile returns on parents' faces.

Free surgery for children with cleft lip and palate begins, smile returns on parents' faces.

लोकल पब्लिक न्यूज़, पूर्वी चंपारण (24 मार्च): राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत रक्सौल डंकन हॉस्पिटल में कटे होंठ और तालु से पीड़ित बच्चों के मुफ्त इलाज की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला सिविल सर्जन डॉ. रविभूषण श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, डंकन हॉस्पिटल के प्रबंधक और आरबीएसके जिला समन्वयक डॉ. शशि मिश्रा भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण कर इलाज और सर्जरी की तैयारियों का जायजा लिया तथा परिजनों, डॉक्टरों और स्टाफ नर्सों से बातचीत की।



8 जिलों के 122 मरीज पहुंचे, 40 पूर्वी चंपारण से सिविल सर्जन डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि 8 जिलों से 36 एंबुलेंस के जरिए 122 मरीज इलाज के लिए पहुंचे। इनमें –

पूर्वी चंपारण: 40 मरीज

पश्चिमी चंपारण: 22 मरीज

सीतामढ़ी: 19 मरीज

मधुबनी: 17 मरीज

दरभंगा: 15 मरीज

मधेपुरा: 6 मरीज

मुजफ्फरपुर: 3 मरीज



उन्होंने कहा कि मुफ्त सर्जरी सुविधा मिलने से अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है। अब उन्हें दूर-दराज जाने की जरूरत नहीं।


एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म