कोटवा कदंब चौक के पास आगलगी, दो पालतू जानवर सहित घर का सारा सामान जलकर राख

 Fire broke out near Kotwa Kadamba Chowk, all household items including two pets burnt to ashes.

Fire broke out near Kotwa Kadamba Chowk, all household items including two pets burnt to ashes.

पूर्वी चंपारण/ कोटवा थाना क्षेत्र के कोटवा कदंब चौक के पास भीषण आगलगी की घटना सामने आई है। इस हादसे में दो पालतू जानवरों सहित घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन अनुमान है कि यह शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से हुई होगी। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज लपटों के कारण ज्यादा कुछ नहीं बचाया जा सका। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फिलहाल, प्रशासन नुकसान का आकलन कर रही है।


बेलवा माधो गांव में पारिवारिक विवाद, बेटे ने माता-पिता व भाई को घर में किया कैद, पुलिस ने कराया मुक्त

मौके पर पहुंच 112 की टीम ने कराया मुक्त.


कोटवा थाना क्षेत्र के बेलवा माधो गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक युवक ने अपने ही माता-पिता और भाई को घर में बंद कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और तीनों को सकुशल मुक्त कराया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक संपत्ति को लेकर विवाद की बात सामने आई है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।


एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म