112 की टीम ने भटके चार वर्षीय मासूम को परिजनों से मिलवाया, लोगों ने सराहना की

 The 112 team reunited a lost four-year-old with his family, people appreciated it.

The 112 team reunited a lost four-year-old with his family, people appreciated it.


पूर्वी चम्पारण;कोटवा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर वृत्त से भटके एक चार वर्षीय मासूम को 112 की तत्पर टीम ने सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

घटना के संबंध में 112 टीम के पदाधिकारी बैरिस्टर सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई थी कि गढ़वा खजुरिया चौक के आगे एक बच्चा भटकता हुआ मिला है, जो अपना नाम और पता नहीं बता पा रहा है। सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची, जहां ग्रामीणों ने बच्चे को टीम को सौंप दिया।

बच्चे की पहचान के लिए 112 की टीम ने चौक-चौराहों पर पूछताछ शुरू की। इसी दौरान बच्चे के परिजनों ने भी बच्चे के लापता होने की सूचना दी। जांच के बाद पता चला कि बच्चा दिव्यांशु कुमार, सुगौली थाना क्षेत्र के छपरा बहास निवासी संतोष कुमार भगत का पुत्र है।

दिव्यांशु वर्तमान में कोटवा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर वृत्त निवासी अपने मामा चंदन कुमार भगत के घर आया हुआ था और सुबह करीब 8 बजे से लापता था।

112 की टीम ने तत्परता दिखाते हुए दिव्यांशु को सकुशल परिजनों को सौंप दिया। इस सराहनीय कार्य के लिए क्षेत्रवासियों ने टीम की खूब सराहना की।

टीम में पदाधिकारी बैरिस्टर सिंह, महिला सिपाही काजल कुमारी एवं चालक सुभाष यादव मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म