Kotwa BPRO Sumit Kumar got additional charge of BEO.
![]() |
Symbolic image/Kotwa BPRO Sumit Kumar got additional charge of BEO. |
लोकल पब्लिक न्यूज़, पूर्वी चंपारण कोटवा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) के पद पर सुमित कुमार, जो वर्तमान में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (BPRO) के रूप में कार्यरत हैं, को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह निर्णय शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर जिलाधिकारी सौरव जोरवाल द्वारा लिया गया है।
जारी आदेश पत्र में उल्लेख किया गया है कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का पद रिक्त रहने के कारण प्रखंड और जिला स्तर पर विभागीय समन्वय एवं कार्य निष्पादन में कठिनाई हो रही थी। इसी को देखते हुए जिलाधिकारी ने प्रखंड में पदस्थापित पर्यवेक्षकीय स्तर के अधिकारी को वित्तीय अधिकारों सहित बीईओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपने का निर्देश दिया है।
सुमित कुमार को निर्देश दिया गया है कि वे आदेश की प्राप्ति के तीन दिनों के भीतर योगदान देकर प्रभार ग्रहण करें और इसकी सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रतिवेदन के रूप में दें।
गौरतलब है कि कोटवा के पूर्व बीईओ उपेंद्र कुमार सिंह को 8 मार्च को शराब के नशे में शिक्षिका से दुर्व्यवहार के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इस घटना के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद से यह पद रिक्त था।
अब उम्मीद जताई जा रही है कि नए प्रभारी के आने से प्रखंड में शैक्षणिक प्रशासन से जुड़े कार्यों में तेजी आएगी और विभागीय समन्वय भी सुधरेगा।