Meritorious students were honored at Made Easy Institute, ceremony organized.
![]() |
Meritorious students were honored at Made Easy Institute, ceremony organized. |
लोकल पब्लिक न्यूज़:पूर्वी चम्पारण/केसरिया प्रखण्ड क्षेत्र के सरोतर में मेड इजी इंस्टीट्यूट की ओर से गुरुवार को एक भव्य विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में बिहार बोर्ड 2025 की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
संस्थान ने मेधावी छात्रों को मेडल, ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के शिक्षकगण चन्दन कुमार, राहुल कुमार, अजय शर्मा गणमान्य अतिथि सुभाष तिवारी, इंद्रजीत टाइगर, विवेक कुमार सिंह समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।
संस्थान के निदेशक ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि ऐसी उपलब्धियां अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करेंगी। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना था।