कोटवा थाना क्षेत्र के हेमन छपरा में आगलगी से झोपड़ी सहित दो बाइक, अनाज और घरेलू सामान जलकर राख

 Two bikes, grains and household items along with a hut were burnt to ashes in a fire in Heman Chhapra of Kotwa police station area.

Two bikes, grains and household items along with a hut were burnt to ashes in a fire in Heman Chhapra of Kotwa police station area.

लोकल पब्लिक न्यूज़:पूर्वी चंपारण/ कोटवा थाना क्षेत्र के पंचायत बड़हरवा कला पूर्वी टोला हेमन छपरा वार्ड नंबर 8 निवासी जगा राउत और विपिन राउत के आवासीय झोपड़ी में रविवार को अचानक आग लग गई। इस भीषण आगलगी की घटना में झोपड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई है।



अग्निपीड़ित जगा राउत के पुत्र रोशन कुमार ने बताया कि आग लगने का कारण झोपड़ी के बगल में गेहूं दवनी के लिए चल रही हाड़मा (थ्रेशर) मशीन है। मशीन से निकली चिंगारी झोपड़ी में जा लगी, जिससे आग तेजी से फैल गई और देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।

इस आगलगी में घर में रखे कपड़े, फर्नीचर, बिछावन, दो बाइक, दो साइकिल, तथा बेरी (गोदाम) में संग्रहित गेहूं, चावल व अन्य अनाज जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए।

सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी मोनिका आनंद ने हल्का कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजकर नुकसान का आकलन कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा नियमानुसार सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म