Bike collided with a tree, Ratanpur youth died on the spot, chaos in the village.
![]() |
Symbolic image/Bike collided with a tree, Ratanpur youth died on the spot, chaos in the village. |
पूर्वी चम्पारण (बिहार):कोटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनबीरवा गांव में शुक्रवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। तेज रफ्तार में अनियंत्रित बाइक एक पेड़ से टकरा गई, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है।
मृतक की पहचान पीपरा कोठी थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी स्वर्गीय कैलाश राय के 25 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार उर्फ नन्हक कुमार के रूप में हुई है। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कोटवा थाना को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मोतिहारी भेज दिया है।
इधर, घटना की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया मामले की जांच की जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई थी।