Woman injured in assault dies during treatment, police in search of accused.
![]() |
Symbolic image/Woman injured in assault dies during treatment, police in search of accused. |
लोकल पब्लिक न्यूज़: पूर्वी चम्पारण कोटवा (बिहार):थाना क्षेत्र के डुमरा पंचायत के गढ़वा गांव में 8 अप्रैल को बच्चों के विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल 42 वर्षीय महिला मुनी देवी की शनिवार रात पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका गांव के श्रवण राम की पत्नी थी। इस मामले में श्रवण राम ने 10 अप्रैल को आठ लोगों के खिलाफ मारपीट कर घायल करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने एक आरोपी, सूरज कुमार, को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि महिला की मौत की खबर फैलते ही बाकी आरोपी फरार हो गए हैं।
श्रवण राम ने प्राथमिकी में बताया कि 8 अप्रैल की शाम उनकी पत्नी मुनी देवी अपनी बहन से फोन पर बात कर रही थीं। उसी समय उनकी पोती को एक लड़के ने मार दिया। इसकी शिकायत करने मुनी देवी लड़के के घर गईं, जहां आठ लोगों ने मिलकर उन पर हमला कर दिया। हमले में उनकी गर्दन पर गंभीर चोट लगी, जिससे वह बेहोश हो गईं। उन्हें तुरंत मोतिहारी सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के कारण पीएमसीएच रेफर किया गया। शनिवार रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
प्राथमिकी में तीन पुरुष और पांच महिलाओं को अभियुक्त बनाया गया है। अपर थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह ने बताया कि सूरज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गांव में तनाव का माहौल है, और पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए है।