कुंडवा चैनपुर में बर्तन चोरी कांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार – भारी मात्रा में सामान बरामद

 Utensil theft case solved in Kundwa Chainpur, two accused arrested – huge amount of goods recovered.

Utensil theft case solved in Kundwa Chainpur, two accused arrested – huge amount of goods recovered.

पूर्वी चम्पारण:कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र में बर्तन चोरी के एक मामले का पुलिस ने सफल उद्भेदन करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कुंडवा चैनपुर थाना कांड संख्या 111/25, दिनांक 18.04.25 के तहत की गई। 

गिरफ्तार अभियुक्तों में पहला नाम फैसल आफताब (पिता- अख़लाक़ अहमद, निवासी- माधोपुर महुअवा, थाना चिरैया) का है, जो चोरी की घटना में प्रत्यक्ष रूप से संलिप्त था। दूसरा अभियुक्त संतोष कुमार (पिता- सुदामा साह, निवासी- सिंधिया गुमटी, थाना बंजरिया) को चोरी के सामान की खरीद (Receiver) के आरोप में पकड़ा गया है। दोनों आरोपी पूर्वी चंपारण जिले के निवासी हैं।

पुलिस ने इनके पास से निम्नलिखित चोरी का सामान बरामद किया है:

स्टील की बाल्टी – 01

स्टील की प्लेट – 44

स्टील की डेकची – 02

स्टील की थाली – 71

एल्युमिनियम की डेकची – 02

एल्युमिनियम का तसला – 03

एल्युमिनियम का ढक्कन – 02

पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है और संभावना जताई जा रही है कि यह गिरोह और भी चोरी की वारदातों में शामिल रहा है। बताया गए है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और अन्य संभावित संलिप्त लोगों की तलाश भी की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म