The headmaster of the upgraded middle school, who was drunk, was arrested
![]() |
The headmaster of the upgraded middle school, who was drunk, was arrested. |
पूर्वी चंपारण/ ढाका थाना क्षेत्र के बिसम्भरपुर गांव निवासी उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरूही के प्रधानाध्यापक रामसोगार्थ महतो को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। दरअसल कुण्डवाचैनपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी की उक्त व्यक्ती शराब के नशे में अजीब हरकते कर रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रामसोगार्थ महतो (पिता - इन्द्रदेव महतो) शराब के नशे में सार्वजनिक स्थल पर उत्पात मचा रहा था। जांच के दौरान जब उसे रोका गया तो व्यक्ती का व्यवहार संदेहास्पद पाया गया। मेडिकल परीक्षण में उसके शराब के सेवन की पुष्टि होने के बाद उन्हें उत्पाद अधिनियम की धारा के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस संबंध में कुण्डवाचैनपुर थाने में कांड संख्या 117/25 दर्ज की गई है और आगे की कानूनी करवाई की जा रही है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों से भी संपर्क कर रही है ताकि विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
स्थानीय लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि एक शिक्षक समाज का मार्गदर्शक होता है,ऐसे लोगों से बच्चों की शिक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ता है। प्रशासन से मांग की गई है कि इस प्रकार के मामलों में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।