Illegal rifle and 33 live cartridges recovered in SIT raid, one arrested.
![]() |
Illegal rifle and 33 live cartridges recovered in SIT raid, one arrested. |
लोकल पब्लिक न्यूज़: पूर्वी चंपारण (बिहार) छतौनी थाना क्षेत्र में विशेष जांच दल (SIT) ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की बरामदगी की है। यह छापेमारी नगर थाना कांड संख्या 364/25 के तहत की गई थी। SIT ने प्राथमिक अभियुक्त चुमन पटेल, पिता गोरख पटेल, निवासी माठिया वार्ड नंबर-07, थाना छतौनी, जिला पूर्वी चंपारण के आवास पर छापा मारा।
इस कार्रवाई में एक अवैध राइफल, 33 जिंदा कारतूस, एक नागालैंड निर्मित राइफल का लाइसेंस बुक (संख्या 343/NL/DMR, नाम विनय कुमार यादव), और एक रिवॉल्वर का लाइसेंस बुक बरामद किया गया।छापेमारी के दौरान SIT को चुमन पटेल के घर के अंदर से यह सामग्री मिली, जिसके बाद अवैध हथियार और कारतूस की बरामदगी को लेकर छतौनी थाना में एक नया मामला (कांड संख्या 243/25) दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई में शामिल SIT टीम में निम्नलिखित अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे,(परि. पु. अ. नि.) मोहम्मद आरिफ हुसैनपरि. पु. अ. नि. मोहम्मद फिरोजपुलिस निरीक्षक (पु. नि.) धनंजय कुमार (सह थानाध्यक्ष)पु. नि. मुन्ना कुमार (अंचल मुफ्फसिल)छतौनी थाना का सशस्त्र बलपुलिस की कार्रवाई और अगले कदम:पुलिस ने इस बरामदगी को गंभीरता से लेते हुए जांच को और तेज कर दिया है।
अवैध हथियारों की तस्करी और उनके उपयोग की संभावनाओं की जांच की जा रही है। साथ ही, बरामद लाइसेंस बुक की वैधता और इसके दुरुपयोग की भी पड़ताल की जा रही है। मामले में गहन छानबीन की जा रही है।