Kotwa police seized 159.48 liters of foreign liquor, one smuggler arrested, two absconding.
![]() |
Kotwa police seized 159.48 liters of foreign liquor, one smuggler arrested, two absconding. |
लोकल पब्लिक न्यूज़ (बिहार) पूर्वी चम्पारण कोटवा थाना क्षेत्र में वनवीरवा ईदगाह के समीप पुलिस ने छापेमारी कर 159.48 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। इस कार्रवाई में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य तस्कर मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार तस्कर की पहचान जसौली पट्टी गोसाईबारी निवासी अमरेश पासवान के रूप में हुई है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बुधवार देर रात दीपउ कट के पास अवैध शराब की तस्करी हो रही है। सूचना के आधार पर एसआई शिव रूप राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान एक बाइक और एक ई-रिक्शा को पकड़ा गया, जिन पर 180 मिलीलीटर की 887 बोतलें ऑफिसर चॉइस फ्रूटी शराब लदी थीं। अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक सवार और ई-रिक्शा पर सवार एक तस्कर भाग निकला, लेकिन पुलिस ने ई-रिक्शा चालक अमरेश पासवान को धर दबोचा।
फरार तस्करों की पहचान कोटवा थाना क्षेत्र के कोइरगावां निवासी रामबाबू यादव और गोसाईबारी निवासी मोती पासवान के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष प्रत्यूष कुमार विक्की ने बताया कि गिरफ्तार अमरेश पासवान और दोनों फरार तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।