कोटवा: बिजली की चपेट में आने से 38 वर्षीय युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

 Kotwa: 38-year-old youth dies after being struck by lightning, chaos in the family.



Kotwa: 38-year-old youth dies after being struck by lightning, chaos in the family. 

पूर्वी चंपारण कोटवा: थाना क्षेत्र के पंचायत बड़हरवा कला पश्चिमी वार्ड नंबर 8 में सोमवार को एक हादसे में 38 वर्षीय अदालत दास की बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई है। मृतक बड़हरवा कला पश्चिमी अदिया गांव के स्वर्गीय खीरू दास के पुत्र बताए गए हैं। 

घटना के संबंध में बताया गया है कि अदालत दास के घर के सामने लगे बिजली के पोल से मीटर कनेक्शन के लिए जोड़ा गया तार टूटकर दरवाजे पर गिर गया था। घर से निकलते समय उनका पैर अचानक इस तार के संपर्क में आ गया। बिजली की करंट से अचेत हो गए। परिजनों ने उन्हें तुरंत कोटवा के एक निजी नर्सिंग होम में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर विद्युत कर्मी पहुंचे और पोल से तार को काटकर हटाया। बिजली विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही तार को हटा दिया गया है। 

मृतक अदालत दास अपने पीछे पत्नी और चार नाबालिग बच्चों (पुत्र व पुत्री) को छोड़ गए हैं। इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

थानाध्यक्ष प्रत्यूष कुमार विक्की ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जायेगा।
 मामले में अग्रेत्तर जांच की जा रही है। 


एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म