Kotwa: Foreign liquor recovered from Heman Chapra in police raid, businessman identified.
![]() |
Kotwa: Foreign liquor recovered from Heman Chapra in police raid, businessman identified. |
लोकल पब्लिक न्यूज़:(बिहार) पूर्वी चम्पारण: कोटवा थाना क्षेत्र के बड़हरवा कला पूर्वी टोला, हेमन छपरा में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 6.5 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई रात्रि गश्ती दल ने की, जिसमें सूचना मिली थी कि हेमन छपरा निवासी प्रमोद यादव, पिता लोथा यादव, के घर में भारी मात्रा में विदेशी शराब छुपाई गई है।
गश्ती दल की अधिकारी एसआई दीप्ती कुमारी ने स्थानीय चौकीदार लालन दास और सशस्त्र बल के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। छापेमारी के दौरान भुसौली में छुपाई गई विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब बरामद हुई, जिसमें 8पीएम फ्रूटी और 750 एमएल का रॉयल स्टेज शामिल है।
कोटवा थानाध्यक्ष प्रत्यूष कुमार विक्की ने बताया कि शराब कारोबारियों को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज की गई है और अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।