Peace committee meeting regarding Muharram in Kotwa, procession without permission banned.
पूर्वी चंपारण (बिहार):कोटवा थाना परिसर में गुरुवार को मुहर्रम पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। थानाध्यक्ष प्रत्यूष कुमार विक्की ने सभी से सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने व आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने अफवाहों से बचने और किसी भी संदिग्ध सूचना पर तुरंत पुलिस से संपर्क करने को कहा।
थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है और निर्धारित रूट चार्ट का सख्ती से पालन करना होगा। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, और जुलूस में किसी भी प्रकार के हथियारों का प्रदर्शन वर्जित है। उन्होंने चेतावनी दी कि शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
बैठक में एएसआई दीप्ति कुमारी, अभिजीत कुमार, कालीचरण पासवान, सतेंद्र यादव, सरोज कुमार यादव, विश्वनाथ प्रसाद श्रीवास्तव, मो. हदीश, एनामुल हुसैन, अनिल यादव, लखींद्र यादव, पप्पू सिंह, कृष्णा यादव, रामतपस्या ठाकुर, कृष्णा सिंह, प्रमोद कुमार, इस्माईल मियां, मैनेजर सहनी, राजम यादव, ललन राय, वशिष्ठ हाजरा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। हालांकि, सर्किल ऑफिसर (सीओ) मोनिका आनंद की अनुपस्थिति को लेकर स्थानीय लोगों में चर्चा बनी रही।