कोटवा में मेहता प्लाई बोर्ड इंडस्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

 A huge fire broke out due to short circuit in Mehta Ply Board Industry in Kotwa, causing loss of lakhs.

A huge fire broke out due to short circuit in Mehta Ply Board Industry in Kotwa, causing loss of lakhs.


लोकल पब्लिक न्यूज़ (बिहार) पूर्वी चम्पारण कोटवा: थाना क्षेत्र के बरकुरवा गांव में स्थित मेहता प्लाई बोर्ड इंडस्ट्री के गोदाम में सोमवार मध्यरात्रि शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग ने पहले प्लाई बोर्ड और लकड़ी को अपनी चपेट में लिया, जिसके बाद गोदाम में रखे केमिकल ड्रमों में आग भड़क उठी। केमिकल में आग लगने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे आसपास के गांवों में लपटों और धुएं के गुबार से अफरा-तफरी मच गई।



सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान थाना पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने भी आग बुझाने में महत्वपूर्ण सहयोग किया। यह घटना मध्यरात्रि 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है।

मेहता प्लाई बोर्ड इंडस्ट्री के संचालक विनोद मेहता ने बताया कि आगजनी से करीब दो लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। हालांकि, क्षति का सटीक आकलन अभी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में आवश्यक आवेदन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।




एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म