कोटवा बड़हरवा कला: वर्षों पुराना भूमि विवाद पंचायत ने सुलझाया, समझा बुझा कर किया निपटारा।

 Kotwa Badharwa Kala: Panchayat resolved years old land dispute, settled it through counselling.

Kotwa Badharwa Kala: Panchayat resolved years old land dispute, settled it through counselling..

लोकल पब्लिक न्यूज़ (बिहार) पूर्वी चम्पारण कोटवा: थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़हरवा कला पश्चिमी टोला लक्ष्मणवा स्थित देवी माई मंदिर परिसर में 6 जुलाई 2025 को एक लंबे समय से चले आ रहे भूमि विवाद का सफलतापूर्वक निपटारा किया गया है। यह विवाद गणेश राय व हरिशंकर राय बनाम श्री भगवान राय व अन्य के बीच खतियानी भूमि (खाता संख्या 58) को लेकर था, जो कई वर्षों से चल रहा था। 

स्थानीय पंचायत, सरपंच और गणमान्य व्यक्तियों ने दोनों पक्षों के दस्तावेजों, गवाहों के बयानों और तर्कों का गहन अध्ययन किया। सभी पक्षों की बातों को ध्यानपूर्वक सुनने और समझने के बाद, पंचायत ने आपसी सहमति से इस विवाद का निदान किया। पंचों ने निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ दोनों पक्षों के दावों का अवलोकन किया और सभी पक्षकारों की सहमति से एक सौहार्दपूर्ण समाधान निकाला। 

इस निपटारे से न केवल वर्षों पुराना विवाद समाप्त हुआ, बल्कि क्षेत्र में शांति और सौहार्द को बढ़ावा देने में भी मदद मिली। स्थानीय लोगों ने पंचायत के इस प्रयास की सराहना की और इसे सामुदायिक एकता का एक सकारात्मक उदाहरण बताया। 

मौके पर गण्यमन पंच अवधेश दुबे, सरपंच (बड़हरवा कला पक्षमी) लालन यादव, सुबोध पाण्डेय, संजय यादव (पैक्स अध्यक्ष), राजेश्वर झा, नेता रामायण सिंह, भरत राय, सहित सैकड़ों ग्राम वासी पंच वो प्रबुद्ध जन शामिल रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म