Cyber fraud busted in Ghodasahan, documents and currency seized.
Source: motihari police
![]() |
Cyber fraud busted in Ghodasahan, documents and currency seized. |
लोकल पब्लिक न्यूज़ पूर्वी चम्पारण (बिहार):घोड़ासहन थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड से जुड़े एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस मुख्यालय (पटना) से आई विशेष टीम और घोड़ासहन थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से घोड़ासहन बाजार वीरता चौक निवासी साइबर संचालक भूषण चौधरी के घर एवं उसके पुत्र गोलू कुमार द्वारा संचालित साइबर कैफे में छापामारी की।
इस कार्रवाई में पुलिस ने कई विदेशी करेंसी, विदेशी रोलेक्स घड़ी (05 नग), कुल 98 आधार कार्ड, 08 ड्राइविंग लाइसेंस, 16 मतदाता पहचान पत्र, 05 श्रम कार्ड, 04 बैंक पासबुक, 01 ATM कार्ड, 01 चेक बुक, तथा 09 स्कैनर बरामद किए। इसके अलावा, पुलिस को रूपयों के भारी लेन-देन से संबंधित लेजर बुक (खाता-बही) भी मिला है, जिसमें बड़ी मात्रा में पैसों की हेराफेरी दर्ज है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, भूषण चौधरी और उसका पुत्र गोलू कुमार पहले भी साइबर फ्रॉड मामलों में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जेल भेजे जा चुके हैं। इस बार भी दोनों को यूपी से रिमांड पर लेने की प्रक्रिया चल रही है। वहीं, घटना में शामिल एक अन्य स्थानीय आरोपी आलोक कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापामारी जारी है।
बरामदगी का ब्योरा :
1. अलग-अलग देशों की करेंसी
2. विदेशी रोलेक्स घड़ी – 05 नग
3. आधार कार्ड – 98
4. ड्राइविंग लाइसेंस – 08
5. मतदाता पहचान पत्र – 16
6. श्रम कार्ड – 05
7. बैंक पासबुक – 04
8. ATM कार्ड – 01
9. चेक बुक – 01
10. स्कैनर – 09
छापामारी दल में शामिल अधिकारी :
श्री उदय शंकर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिकरहना
पु०अ०नि० संजीव कुमार, थानाध्यक्ष, घोड़ासहन थाना
पु०अ०नि० मधुकर कुमार, घोड़ासहन थाना
पु०अ०नि० नवल किशोर पासवान, घोड़ासहन थाना
पु०अ०नि० नवीन कुमार, घोड़ासहन थाना
पुलिस ने बरामदगी से जुड़े सभी दस्तावेजों और लेन-देन की गहन जांच शुरू कर दी है। यह आशंका जताई जा रही है कि इस साइबर गिरोह की पहुंच राज्य के बाहर तक फैली हुई है।