बिजधरी थाना क्षेत्र में मकई के खेत से देशी रायफल बरामद

 A country-made rifle was recovered from a corn field in Bijdhari police station area.

A country-made rifle was recovered from a corn field in Bijdhari police station area.

लोकल पब्लिक न्यूज़,पूर्वी चम्पारण (बिहार)बिजधरी थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर एक देशी निर्मित रायफल बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार दिनांक 30 अगस्त 2025 को फिरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं आसूचना संग्रह के लिए पुलिस गश्ती दल क्षेत्र में भ्रमण कर रहा था। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम सुन्दरपुर, मुसहरी टोला स्थित मकई के खेत में अवैध हथियार छुपाकर रखा गया है।

सूचना की पुष्टि के लिए गश्ती दल तत्काल मौके पर पहुंचा और वीरेंद्र पाठक के मकई के खेत में तलाशी ली। तलाशी के क्रम में पुलिस को खेत के बीच झाड़ियों में छुपाकर रखा गया एक देशी निर्मित रायफल बरामद हुआ।

पुलिस ने मौके पर ही हथियार को विधिवत जप्त कर लिया और इसे थाना लाया गया। मामले में संबंधित धाराओं के तहत कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने बताया है कि अवैध हथियार रखने वालों और क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। 


एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म