कोटवा प्रखंड में स्वच्छोत्सव: पंचायतों में चला सफाई अभियान, बीडीओ नदारत

 Cleanliness drive in Kotwa block: Cleanliness drive in panchayats, BDO absent.

Cleanliness drive in Kotwa block: Cleanliness drive in panchayats, BDO absent.

लोकल पब्लिक न्यूज़,पूर्वी चंपारण (बिहार):कोटवा को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के उद्देश्य से ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश पर गुरुवार 25 सितंबर को पूरे प्रदेश में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छोत्सव मनाया गया। सरकार की इस पहल के तहत “एक दिन, एक घंटा, एक जगह श्रमदान” का संकल्प लेते हुए प्रखंड के कई पंचायतों में सफाई अभियान चलाया गया।

पंचायत स्तर पर दिखी जागरूकता

कोटवा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में स्थानीय मुखिया, जनप्रतिनिधि, स्वच्छता कर्मी और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। श्रमदान कर लोगों ने स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन और सार्वजनिक स्थलों की सफाई की। कई जगह बच्चों और महिलाओं ने भी अभियान में भाग लेकर स्वच्छता का संदेश दिया।

जिला मुख्यालय में डीएम सक्रिय, प्रखंड कार्यालय में उदासीनता

जिला मुख्यालय मोतिहारी में डीएम सौरभ जोरवाल स्वयं झाड़ू लगाते और सफाई अभियान में भाग लेते नजर आए। वहीं, कोटवा प्रखंड कार्यालय में स्थिति उलट रही। प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) की अनुपस्थिति और उदासीनता साफ झलकी। कार्यक्रम के दौरान बीडीओ कार्यालय में मौजूद नहीं रहीं। यहां तक कि संपर्क करने के प्रयास भी नाकाम साबित हुए।

प्रखंड समन्वयक का बयान

इस मामले पर पूछे जाने पर प्रखंड समन्वयक सचिन भारद्वाज ने बताया कि –

“सरकार के निर्देश पर कोटवा प्रखंड के कई पंचायतों में स्थानीय मुखिया और स्वच्छता कर्मियों की मदद से अभियान चलाया गया। लोगों ने स्वेच्छा से श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया।”

सरकार का मकसद और संदेश

गौरतलब है कि 25 सितंबर के अवसर पर सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत व्यापक सफाई अभियान चलाने की घोषणा की थी। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना और स्वच्छ वातावरण बनाए रखना है।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म