Bhopatpur police arrest two criminals with country-made pistol, cartridges and bike.
Source motihari police
![]() |
Bhopatpur police arrest two criminals with country-made pistol, cartridges and bike. |
लोकल पब्लिक न्यूज़,पूर्वी चम्पारण (बिहार):भोपतपुर थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती और वाहन जांच अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने बुधवार की रात अपराध की योजना बना रहे दो युवकों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनीष कुमार (21 वर्ष), पिता विजय कुमार, निवासी मनी छपरा तथा अभय सिंह (23 वर्ष), पिता अदालत सिंह, निवासी माधवपुर गोविंद, थाना चकियां, जिला पूर्वी चंपारण के रूप में हुई है।
पुलिस ने इनके पास से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक डैगर चाकू तथा एक पल्सर बाइक (रजिस्ट्रेशन नंबर BR05BN-4590) बरामद किया है। पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि वे सुनसान इलाके में (लूटपाट) की योजना बनाकर निकले थे।
थानाध्यक्ष विकाश कुमार ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि मनीष कुमार का आपराधिक इतिहास पहले से रहा है और उस पर गाढ़हीया थाना में अपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस का कहना है कि अपराधियों की गिरफ्तारी से इलाके में संभावित वारदात को टाला जा सका है। आगे की कार्रवाई के तहत दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।