Seizures worth ₹94.90 crore since the code of conduct came into effect—liquor, cash, drugs, etc. recovered; surveillance continues at 1,040 checkpoints in Bihar.
![]() |
पटना, 28 अक्टूबर 2025 | लोकल पब्लिक न्यूज़
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर राज्य में लागू आदर्श आचार संहिता के बाद से प्रवर्तन एजेंसियों ने सघन निगरानी और जांच अभियान तेज कर दिया है। मतदाताओं को किसी भी प्रकार का प्रलोभन देने से रोकने के उद्देश्य से नकद, शराब, नशीले पदार्थ, कीमती धातु एवं फ्रीबीज़ की जब्ती की जा रही है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के अनुसार, केवल 28 अक्टूबर 2025 को हुई कार्रवाई में कुल ₹69.3 लाख की जब्ती की गई है। इसमें शराब ₹46.52 लाख, ड्रग्स/नशीले पदार्थ ₹4.3 लाख, कीमती धातु ₹20 लाख तथा फ्रीबीज़/अन्य वस्तुएं ₹18.5 लाख की जब्ती शामिल है।
वहीं, आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक की कुल जब्ती ₹94.90 करोड़ (₹9490 लाख) तक पहुँच गई है। इसमें नकद ₹8.24 करोड़, शराब ₹36.31 करोड़, नशीले पदार्थ ₹20.71 करोड़, कीमती धातु ₹5.57 करोड़ और फ्रीबीज़ व अन्य वस्तुएं ₹24.05 करोड़ की बरामद की गई हैं।
चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के लिए राज्यभर में जिला प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग, आयकर विभाग, नारकोटिक्स ब्यूरो, सीमा शुल्क और फ्लाइंग स्क्वॉड टीमों की संयुक्त कार्रवाई लगातार जारी है।
विधि-व्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं के अनुसार —
बंधपत्रों का तामिला (B.N.S.S की धारा 126, 127, 129 के तहत): 3,52,439
NSA, PITNDPS एवं अन्य अधिनियमों के तहत कुल गिरफ्तारी: 915
गैर-जमानती वारंटों का निष्पादन: 19,274
कुल कार्यरत नाका (चेकपोस्ट): 1,040
अवैध हथियारों की जब्ती: 601
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सभी जिलों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि हर शिकायत पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य स्पष्ट है — मतदाता बिना किसी दबाव या प्रलोभन के स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
