मोतिहारी पुलिस की बड़ी सफलता — मंसफ अली हत्याकांड का पर्दाफाश, सुपारी किलिंग का हुआ खुलासा, तीन गिरफ्तार, देशी कट्टा, कारतूस और बाइक बरामद

 Motihari police achieve major success: Mansaf Ali murder case exposed, contract killing exposed, three arrested, country-made pistol, cartridges and bike recovered. 

Source: motihari police 

Motihari police achieve major success: Mansaf Ali murder case exposed, contract killing exposed, three arrested, country-made pistol, cartridges and bike recovered. 

लोकल पब्लिक न्यूज़, पूर्वी चंपारण (बिहार):हरसिद्धि थाना क्षेत्र में घटित चर्चित मंसफ अली हत्याकांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने कांड में संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक शूटर अभिनंदन कुमार भी शामिल है। पुलिस ने शूटर के पास से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और हत्या के समय पहना गया शर्ट बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को हरसिद्धि थाना क्षेत्र में मंसफ अली की हत्या की गई थी। इस मामले में हरसिद्धि थाना कांड संख्या 708/25 दर्ज करते हुए पुलिस लगातार तकनीकी अनुसंधान और गुप्त सूचनाओं के आधार पर छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम में 24 अक्टूबर 2025 को बड़ी कार्रवाई करते हुए शूटर अभिनंदन कुमार, पिता विजय पटेल, निवासी उज्जैन लोहियार (थाना हरसिद्धि) को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस पूछताछ में शूटर ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि हत्या की सुपारी आफताब आलम (हीरो एजेंसी मालिक) और शमसाद अंसारी ने दी थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार दोनों अभियुक्त आफताब आलम एवं शमसाद अंसारी, पिता मोहम्मद आसिक अंसारी, निवासी परशुरामपुर चौक, थाना तुरकौलिया, जिला पूर्वी चंपारण के बताए गए हैं।

बरामदगी सूची:

1. देशी कट्टा – 01

2. जिंदा कारतूस – 03

3. मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त) – 01

4. घटना के समय पहना गया शर्ट – 01

छापामारी दल में शामिल पुलिस अधिकारी:

1. श्री रवि कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरेराज

2. पु०नि० पूर्णकांत सामर्थ, अंचल पुलिस निरीक्षक, अरेराज

3. पु०नि० सर्वेन्द्र कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष, हरसिद्धि

4. पु०अ०नि० संतोष कुमार, हरसिद्धि थाना

5. परि०पु०अ०नि० सीमा कुमारी, हरसिद्धि थाना

6. परि०पु०अ०नि० अविनाश कुमार, हरसिद्धि थाना

7. पु०अ०नि० ब्रजेश कुमार सिंह, प्रभारी तकनीकी शाखा, मोतिहारी

8. पु०अ०नि० विनित कुमार, तकनीकी शाखा, मोतिहारी

पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है और हत्या के पीछे के कारणों को विस्तार से जानने के लिए अग्रिम विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से इलाके में सनसनी मच गई है, वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। 

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म