पूर्वी चम्पारण रक्सौल में विधुत विभाग में बड़ा खेल , उभक्ताओ का 2 करोड़ डकार गए कतिपय कर्मी।
पूर्वी चम्पारण रक्सौल थाने में विधुत विभाग के अधिकारी के मिलीभगत से 2करोड़ से अधिक रुपए गबन का एफआईआर दर्ज।
विधुत आपूर्ति प्रमंडल रक्सौल में विधुत विभाग के कुछ अधिकारी व कर्मचारी की मिली भगत से उपभोक्ताओं के 2 करोड़ 7 लाख 5 हजार 8 सौ 30 रुपये का गबन कर लेने को लेकर विधुत विभाग के मुख्य अभियंता प्रदीप कुमार सुमन ने रक्सौल थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
उनके द्वारा कहा गया है कि इन लोगो की संलिप्तता की वजह से उज्त घोटाला हुआ है जिसके अंकेक्षण के रिपोर्ट मिलने के बाद उन्होंने प्राथमिकी दर्ज्ज कराई है।
नामित लोगो के विरुद्ध आरोप है कि कर्मी जहा जानबूझ कर फरेब किये वही अधिकारियों ने आँखे मुद कर हाताक्षर किया नतीजतन सभी को कार्रवाई की जद में लाना जरूरी है।
जिनके विरुद्ध आरोप है उसमें चंद्रकांत कुमार तत्कालीन एडीओ राजस्व रक्सौल , राजीव मिश्र तत्कालीन साहायक विधुत अभियंता रक्सौल , शक्ति कुमार , राहुल कुमार कनीय विधुत अभियंता रक्सौल , मानव बल मुन्ना कुमार , प्रेम कुमार , मनोज कुमार विश्वकर्मा , सुनिल कुमार कनीय विधुत अभियंता शामिल हैं। इस मामले में एक एफआईआर 24 जनवरी 22 को रक्सौल एसडीओ विधुत विभाग द्वारा कांड स 14 / 22 रक्सौल थाना में दर्ज्ज कराया गया था।
यह गबन वर्ष 2015 से 2021 के बीच हुआ है। पुलिस ने इस सम्बंध में एफआईआर दर्ज कर अनुसन्धान शुरू कर दी है।