पूर्वी चम्पारण कोटवा के कल्याणपुर खास में विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ मां काली प्रिंटर्स पर प्रस्थमिकी दर्ज।

पूर्वी चम्पारण कोटवा: ऊर्जा चोरी को लेकर बिजली विभाग के कनीय अभियंता जनार्धन कुमार द्वारा कल्याणपुर खास के देवनन महतो पर प्राथमिकी दर्ज करने का मामला प्रकाश में आया है। 

छापेमारी दल कोटवा 



जिसको लेकर कनीय विद्युत अभियंता जनार्दन कुमार ने कोटवा थाने में आवेदन दिया देकर बताया है कि ग्रामीणों से मिली गुप्त  सूचना एवं ऑन लाइन शिकायत के आधार पर  कल्याणपुर खास निवासी देवनन महतो पर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया गया है।

 देवनन महतो पर आरोप है कि उनके द्वारा अपने  वाणिज्यक परिसर मां काली प्रिंटर्स में अवैध रूप से टोका लगाकर विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी।जिसे कंपनी को सैतीस  हजार तीन सौ पैंसठ रुपए का आर्थिक क्षति हुई है।

बिजली विभाग छापेमारी दल कोटवा 


छापेमारी दल में  सहायक विद्युत अभियंता विकास कुमार,कनीय अभियंता जनार्धन कुमार , एसटीएफ राहुल राज चौधरी,मानव बल अनिल कुमार , रामू कुमार शामिल थे।

थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म