मोतीहारी सेंट्रल जेल के कैदी अब उगाएंगे मशरूम

 मोतिहारी सेंट्रल जेल के कैदी अब उगाएंगे मशरूम 

कैदिओ को मशरूम उगाने की प्रशिक्षण
मोतीहारी सेंट्रल जेल में मशरूम उगाने का प्रशिक्षण देते हुए प्रशिक्षक 

मोतिहारी सेंट्रल जेल के कैदी अब उगाएंगे मशरूम ।

"इसके लिए प्रशिक्षित किये गए 20 बंदी"


मोतिहारी।

जिले के सेंट्रल जेल में बंद कैदियों को हुनरमंद बनाने की कावायद जेल प्रशासन ने पहले से ही शुरू किया है। 

आज भी इस ओर जेल प्रबंधन काम कर रहा है। बताया गया है कि सेंट्रल जेल में बन्द कैदियों को मंगलवार के रोज मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया है। 

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन असिस्टेंट जेल उपाधीक्षक शम्मी कुमार ने किया। मौके पर आरसीटी डायरेक्टर के द्वारा चयनित 15-20 बंदियों को मशरूम की खेती करने का प्रशिक्षण दिया गया है।

प्रशिक्षण लेने वाले बंदियों मे मुन्ना कुमार,संजीव कुमार, चंद्रमा यादव समेत 20 बंदी शामिल हैं।

इस बाबत जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक बिधू कुमार ने बताया कि मशरूम की खेती कर लोग अपने आय में वृद्धि कर सकते हैं। 

वही बाहर निकल कर इस हुनर का लाभ दूसरे को भी देकर उसे रोजगाए मुहैया कराया जा सकता है। 

अपने ग्रामीणो व सम्बन्धी को इसका गुर सीखा कर बेहतर

जिनकोपर्जन किया र्जा सकता है। आज के परिवेश में पनीर के बराबर मशरूम का डिमांड हो गया है। जिसे शाकाहारी एवं मांशाहरी दोनो तरह के व्यंजन खाने वाले पसंद करते हैं। 

बताया गया है कि जेल में उत्पादन शुरू होने के बाद इसे बड़े पैमाने पर किया जाएगा जिससे कैदियों के साथ ही जेल प्रशासन भी लाभान्वित हो और राजस्व की प्राप्ति हो सकेगी।


मोतिहारी से प्रभात रंजन की रिपोर्ट।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म