दो"चौधरी"संभालेंगे शहर, नगर व छतौनी थाना सहित 4थाना में नई पोस्टिंग।

 दो ' चौधरी ' संभालेंगे शहर , नगर व छतौनी सहित 4 थाना में नई पोस्टिंग





मोतिहारी।  एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने नगर , छतौनी , ढाका एवं पिपरा थाने में नए थानेदार की पोस्टिंग की है । इस दौरान बताया गया है कि पुलिस निरीक्षक विश्व मोहन चौधरी नगर , विजय कुमार चौधरी छतौनी एवं कृष्ण कुमार साफी ढाका थाने की कमान संभालेंगे। वही चकिया सर्किल इंस्पेक्टर ही एसएचओ चकिया का कार्य भार संभालेंगे। इसके अलावे 2018 बैच के दरोगा सुनील कुमार को पिपरा थाना अध्यक्ष बनाया गया है। एसपी ने उक्त नए पुलिस पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए अपने कार्य के प्रति बेहतर करने व जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का निर्देश दिया है।


*प्रभात रंजन की रिपोर्ट। मोतिहरी*

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म