रेड क्रॉस में शुरू हुआ हाईटेक बस ब्लड कलेक्शन वैन सेवा डीएम ने फीता काट किया उद्घाटन
मोतिहारी।
मोतिहारी में हाईटेक बस ब्लड कलेक्शन वैन का फीता काटकर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने उसकी शुरुआत कर दी है। कहते हैं कि रक्तदान महादान है और रक्त संग्रह में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी ,मोतिहारी बिहार में अब तक अग्रणी रही है । इस हाईटेक बस/ ब्लड कलेक्शन वैन मे अत्याधुनिक उपकरण लगे हुए हैं। यह कही भी जा कर ब्लड कलेक्शन कर सकता है। डीएम ने कहा कि मानवता की सेवा के लिए भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी , मोतिहारी का यह कार्य सराहनीय है। मौके पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, मोतिहारी के चेयरमैन, इंजीनियर विभूति नारायण सिंह ने कहा कि 2 सितंबर को हम लोग एशियन हॉस्पिटल पटना की टीम द्वारा हृदय रोगियों की जांच कराएंगे । जिसमें निःशुल्क बीपी, शुगर तथा ईसीजी की सुविधा होगी इस लोकार्पण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता आपदा अनिल कुमार सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुमन सौरभ यादव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार झा, सहित रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य उपाध्यक्ष पुष्पा किशोर, डॉक्टर आशुतोष शरण, डॉक्टर ओम प्रकाश, उज्जवल श्रीवास्तव ,आशीष कुमार सिंह,राकेश कुमार सिन्हा ,अंगद सिंह,डॉ अमित कुमार एवं संजय कुमार जयसवाल सहित सभी कर्मचारी मौजूद थे| रक्तदान शिविर में रक्त दाताओं द्वारा 300 का आंकड़ा पार किया गया। इस मौके पर डीएम द्वारा रक्तदाताओं को
सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
भारतीय स्टेट बैंक छतौनी ब्रांच के प्रबंधक नवीश कुमार द्वारा सभी रक्त दाताओं को उपहार भेंट किया गया |
आज के रक्त दाताओं में गोपाल जी मिश्रा,सुजीत पाठक , पूजा कुमारी ,सुबोध कुमार सिन्हा, विकास गौरव ,रूपक वर्मा, अजय कुमार सिंह, सुमन तिवारी, पंडित मदन तिवारी शास्त्री आदि शामिल थे।
प्रभात रंजन की रिपोर्ट (मोतीहारी)