पूर्वी चम्पारण पकड़ीदयाल बड़का गांव बगीचा में लूट का बना रहे थे , प्लान पिस्टल के साथ धराया

 बड़का गाव बगीचा में लूट का बना रहा था प्लान , पिस्टल के साथ धराया



वैकल्पिक




मोतिहरी । जिले के पकड़ीदयाल थाना अंतर्गत बड़का गाव में पुलिस ने  गुप्त सूचना पर कुअवा मठ के पास लाला गाछी से एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधियों का वह जमावड़ा हुआ है। सूचना पाते ही इंस्पेक्टर सरफराज अहमद ने पुलिस बल के साथ पहूचकर  एक अपराधी को नाइन एम एम का पिस्टल एवं छः जिन्दा कारतूस  के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी फेनहारा थाना के इजोरबाना निवासी मधुरेन्द्र सिंह उर्फ मधु सिंह  बताया गया  है। जबकि अन्य अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। इंस्पेक्टर एसएचओ पकड़ीदायाल सरफराज अहमद ने बताया कि  अपराधी का प्लान किसी बड़ी लूट का था। गिरफ्तार मधु सिंह बेतिया व फेनहारा थाना क्षेत्र में लूट के मामले में जेल गया था। पुलिस अन्य अपराधियो को चिन्हित कर रेड कर रही है।


प्रभात रंजन की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म