पूर्वी चम्पारण कोटवा थाना क्षेत्र के फतुवा में बाइक की ठोकर से जख्मी व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

 बाइक की ठोकर से जख्मी व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत


बाइक से दस लीटर देशी शराब बरामद


लोगो 


बाइक सवार एक को पकड़ ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा, दो फरार ।



पूर्वी चम्पारण कोटवा:थाना क्षेत्र के फतुआ चौक के समीप एक बाइक ने साइकिल में ठोकर मार दिया जिसे साइकिल सवार एक अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल व्यक्ति फतूआ कचहरी टोला वार्ड नंबर एक का निवासी देवनारायण प्रसाद बताया जाता है।उक्त मामले को लेकर भरत प्रसाद ने थाने में आवेदन दिया है बताया है कि मैं अपने चाचा देवनारायण प्रसाद को साइकिल पर बिठा कर दवा खरीदने मेहता टोला जा रहा था। तभी रास्ते में एक बाइक पर तीन व्यक्ति सवार होकर लापरवाही से बाइक चलाते हुए मेरे साइकिल में पीछे से ठोकर मार दिया। 


जिसे हमदोनो को गिर पड़े जिसमे हमारे चाचा की स्थिति को गंभीर देखते हुए ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया ।डॉक्टर द्वारा समुचित इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया जहा इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 


जिसकी पुष्टि थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने किया।घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त बाइक पर सवार सवार तीन में से एक को ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया, दो व्यक्ति भागने में सफल रहा। पकड़ा गया युवक के पीठ पर लटकाया गया बैग की तलाशी लेने पर उसमे से दस लीटर शराब बरामद हुआ। 


पकड़ा गया युवक बंजरिया थाना क्षेत्र के नरेश मुखिया बताया जाता है।युवक ने भागे हुए व्यक्ति का नाम अच्छेलाल कुमार और अरविंद कुमार बताया है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने पकड़े गए युवक को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


 वही बाकी पर भी प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म