पूर्वी चम्पारण कोटवा में हिंदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में तरंग प्रतियोगिता के विजयी बच्चे पुरस्कृत।
विध्यालय में छात्रों का सामुहिक फोटो |
कोटवा:प्रखंड मुख्यालय स्थित शिवधर अनूठा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को आयोजित हिंदी दिवस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के उन बच्चों को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया जिन्होंने जिला स्तर पर आयोजित तरंग प्रतियोगिता में विद्यालय के तरफ से खेलते हुए विद्यालय का नाम रौशन किया।
पुरस्कार देते हुए। |
कार्यक्रम के दौरान जिन छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया उन्होंने मंगलवार को जिला स्तर पर एमजेके + 2 विद्यालय मोतिहारी में आयोजित तरंग खेल कूद प्रतियोगिता में जीत हाशिल की है।
खेल प्रतियोगिता के लिए प्रतिनियुक्त शिक्षक हीरा मिश्र ने बताया कि विद्यालय के दशम वर्ग की छात्रा शिवानी कुमारी को पेंटिंग्स में जिला में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
दशम वर्ग की छात्रा आशु कुमारी को आशु भाषण में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। वही नवम वर्ग के सूरज कुमार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जिला में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में उक्त विद्यालय प्रथम स्थान पर रहा।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने जिला स्तर पर पुरस्कृत बच्चो की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।बच्चो को बारी बारी से विद्यालय के शिक्षकों ने पुरस्कार स्वरूप उपहार भेंट किये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक सुदिष्ट प्रसाद यादव ने किया वही संचालन शिक्षक हीरा मिश्र ने किया।
मौके पर शिक्षक नरोत्तमप्रसाद यादव,संजीत कुमार शर्मा,विरंजन कुमार,कुमारी पूनम सहित शिक्षक शिक्षकेतर कर्मी आदि मौजूद थे।