पूर्वी चम्पारण केसरिया के बथना गांव में चोरों का आतंक एक ही रात में तीन घरों से लाखो की चोरी

 केसरिया के बथना गाव में चोरों का आतंक


एक ही रात तीन घरों से लाखों का आभूषण और नगदी ले उड़े चोर।

लोगो 



पूर्वी चम्पारण केसरिया में चोरों का आतंक इन दिनों चरम पर है । ऐसा लगता है कि जैसे पुलिस चोरी की घटनाओं को रोक पाने में विवश हो गई है। 

एक रात में तीन घरों को निशाना बनाया है चोरों ने और इन घरों से लाखों या जेवर और नगद ले कर उड़ गए। बताया गया है कि बथना गाव में सोमवार की रात माधव सिंह , रामबचन सिंह के घर मे छत से सीढ़ी के रास्ते चोर घुस गए और कमरे में अलमीरा का ताला तोड़ कर आभूषण और नकदी ले कर चलते बने। 

बताया गया है कि एक सप्ताह पूर्व भी इन इलाकों में चोरी की वारदात हुई थी। अब देखना यह होगा कि पुलिस इन चोरी की घटनाओं का कब तक उदभेन कर लेती है और कितना हद तक इस पर विराम लगता है।


रिपोर्ट - प्रभात रंजन , मोतिहारी।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म