पूर्वी चम्पारण कोटवा के डूमरा चौक पे मिश्रा मेडिकल स्टोर पर अपराधियो ने चलाई गोली,बाल बाल बचा दुकानदार।

पूर्वी चम्पारण कोटवा के डूमरा चौक पे मिश्रा मेडिकल स्टोर  पर अपराधियो ने चलाई गोली,बाल बाल बचा  दुकानदार।

मिश्रा मेडिकल स्टोर पे फायरिंग।



बाइक सवार अपराधियो ने दवा दुकानदार पर चलाई गोली


एन एच 27 डुमरा चौक पर संचालित है मिश्रा मेडिकल स्टोर


तीन बाइक अपराधियो ने घटना को दिया अंजाम

पूर्वी चम्पारण कोटवा:थाना क्षेत्र एनएच 27 डुमरा चौक पर संचालित मिश्रा मेडिकल के दुकान पर बाइक सवार अपराधियो द्वारा दुकानदार पर गोली चलाने का मामला प्रकाश में आया है ।

उक्त मामले में मेडिकल दुकानदार डुमरा पंचायत निवासी प्रसिद्ध पशु चिकित्सक हरिवंश मिश्रा के पुत्र 45 वर्षीय रविंद्र उर्फ गुपुल मिश्रा ने थाने में आवेदन दिया है।

 बताया है कि मैं अपने दुकान पर बैठा था तभी स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधी आए।मुझसे दवा मांगा पैसा मांगने पर मेरे ऊपर फायरिंग कर दिया गोली मेरे दाहिने बांह को छूते हुए निकल गई।

घटना को अंजाम देने के बाद तीनो बाइक पर सवार होकर डुमरिया घाट के तरफ भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस घटना स्थल से गोली का अग्र भाग (पीलेट) बरामद किया है।घटना के बाद लोग दहशत में हैं।

थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि घटना स्थल से गोली का अग्र भाग बरामद किया गया है।आवेदन प्राप्त हुआ है पुलिस हर बिंदु पर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म