कोटवा प्रखंड में पदस्थापित जेई का डुमरिया घाट गंडक नदी से मां को बचाने के क्रम में डूबने से हुई मौत।

 कोटवा प्रखंड में पदस्थापित जेई का डुमरिया घाट गंडक नदी में डूबने से हुई मौत।

डुमारिया घाट पहुचे कोटवा बीडीओ व सीओ 



डुमरिया घाट गंडक नदी में डूबने से जेई की मौत।


मां के साथ स्नान करने गए थे जेई शुभम।


शव की तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीम।


मौके पर पहुंचे कोटवा सीओ और बीडीओ ।


पूर्वी चम्पारण कोटवा:  कोटवा प्रखंड में पदस्थापित तकनीकी सहायक का डुमरिया घाट गंडक नदी में डूबने से मौत हो जाने की खबर प्रकाश में आई है।

समस्तीपुर जिला निवासी तकनीकी सहायक शुभम कुमार कोटवा प्रखंड में लगभग दो साल से कार्यरत थे।शनिवार की अहले सुबह शुभम स्कार्पियो से अपनी माता के साथ डुमरिया घाट गंडक नदी में स्नान करने थे।बताया जाता है कि कुछ दिन पहले हुई दुर्घटना में खुद जख्मी हालत में थे।

उनका हाथ और पैर चोटिल था।स्नान घाट पर पहुंच मां स्नान करने अंदर गई और अचानक उनका शारीरिक संतुलन बिगड़ गया।मां को बचाने के लिए जख्मी हालत में शुभम पानी के अंदर प्रवेश किए लेकिन खुद डूबने लगे।

सूत्रों के अनुसार घाट पर मौजूद दो स्थानीय बच्चे दोनो को बचाने का प्रयास करते रहे लेकिन शुभम के मां को किसी तरह बचा लिए जो बेहोशी के हालत में गोपालगंज में इलाजरत है। शुभम का अभी तक कोई बता नही लग सका है।

सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम शव को खोजने की कोशिश कर रही है।

मौके पर पहुंचे कोटवा बीडीओ सरीना आजाद एवम सीओ उपेंद्र कुमार तिवारी द्वारा घटना की जानकारी ली गई।बीडीओ सरीना आजाद दुःख व्यक्त करते हुए बताया कि एनडीआरएफ की टीम शव को खोजने की कोशिश कर रही है,

लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाता है।खबर लिखे जाने तक शुभम का शव बरामद नही हो सका है।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म