दुर्गा पूजा को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित।
थानाध्यक्ष ने जारी किया गाइड लाइन।
असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर।
कोटवा थाना परिसर में जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक |
पूर्वी चम्पारण कोटवा:रविवार को कोटवा थाना परिसर में थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह के अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति का आयोजन किया गया।
जिसमे प्रखंड क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों एवम दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान थानाध्यक्ष द्वारा बैठक में मौजूद लोगो से शांति पूर्वक दुर्गा पूजा समारोह मनाने अपील किया गया।
आगे कहा कि पूजा पंडाल में तीव्र ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाने पर प्रतिबंध रहेगा।
भीड़भाड़ जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की जायेंगी।थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी हाल में दुर्गा पूजा के मौके पर हुडदंग करने वालो को बक्सा नहीं जायेगा।
बैठक में मौजूद कोटवा दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रशासन से एन एच 27 हनुमान मंदिर एवम कोटवा स्टेट बैंक के तरफ से आने वाले बड़ी वाहनों पर रोक लगाने वास्ते वेरियर लगाने की मांग थानाध्यक्ष से की गई।वही कोटवा में होने वाले रावण पुतला दहन की अनुमति मांगी गई।
जिसको लेकर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि इसके लिए सदर एसडीओ से अनुमति मांगी जा सकती है।बैठक में पीएसआई दिप्ती कुमारी,एस आई नर्मदेश्वर सिंह,पीएसआई राजीव कुमार,नेता रामायण सिंह, भरत राय, ओम प्रकाश कुशवाहा,मनीष दुबे,रामभजन सिंह,राजेश्वर यादव,प्रमुख पति सुनील दास,सरपंच विनोद यादव, अजय पाण्डेय,भिखारी सिंह,रामेश्वर साह,राजद नेता लखींद्र यादव,ललन राय,शर्मा राम,शिवपूजन राम,विश्वनाथ सिंह,अरविंद तिवारी,प्रमोद कुमार,कमल कुमार, मो मोजालिम, सरोज यादव,डॉक्टर मंतोष सहनी, पन्नालाल यादव,क्लीमुल्लाह उर्फ लालबाबू, कमलेश साह, कृष्णा बैठा,वशिष्ट हाजरा,रमेश सिंह, मंटू यादव, बली राम मिश्र,सुमन कुमार,ब्रजेश कुमार,गुड्डू पासवान,राजू राम, गजेंद्र उपधधाय,ललन राय,ददन पाठक सहित कई लोग मौजूद थे।