पूर्वी चम्पारण कोटवा में चोरों ने 11 केवी चिउटाहां फीडर में लगे तार को काटा, प्राथमीकी दर्ज।

पूर्वी चम्पारण कोटवा में चोरों ने 11 केवी  चिउटाहां फीडर में लगे तार को काटा, प्राथमीकी दर्ज।

लोगो 


12 पोल पर लगे तार को चोरों ने काटा।


विभाग ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध दर्ज कराई प्राथमिकी।



पूर्वी चम्पारण कोटवा:विद्युत शक्ति उपकेंद्र कोटवा से निकलने वाला 11 केवी का तार अज्ञात चोरों ने काट ली।

जिसको लेकर विधुत विभाग के जेई जनार्दन कुमार ने कोटवा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।दर्ज प्राथमिकी में बताया है की कोटवा से चिउटाहा फीडर जाने वाली टिकैता चवर में ग्यारह हजार के 12 पोल पर बिछाए गए  तार चोरों द्वारा काट ली गई है।

जिसकी सूचना मानव बल द्वारा पुलिस को दी गई।जिसके बाद पुलिस एवं स्थानीय लोगो द्वारा पेट्रोलिंग करते हुए उक्त स्थान पर जाया गया ,जहां पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी को आते देख चोरों ने 11 केवीए तार के चार बंडल छोड़कर भाग गए।

साथ ही कुछ तार साथ ले गए जिससे NBPDCL  को लगभग एक लाख बीस हजार चौदह रुपए की क्षति हुई है।

थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया की आवेदन मिला है अग्रेतर करवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म