पूर्वी चम्पारण कोटवा :थानाक्षेत्र के एक गांव से अपहृत नवालिक लड़की को कोटवा पुलिस ने कचहरी चौक मोतिहारी से मुक्त करा लिया है।
मामले को लेकर अपहृता के माता ने थाने में आवेदन देकर कोचिंग संचालक सहित छह लोगो को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
दर्ज प्राथमिकी में उसने बताया था कि उसकी पुत्री साइकिल से कोचिंग में पढ़ने गई थी।
रास्ते से ही कोचिंग का शिक्षक श्याम कुमार सहनी,बालदेव सहनी,शिवधारी देवी,ममता कुमारी,समता कुमारी एवं राजेश दास सभी ने मिलकर साजिश के तहत उसके पुत्री का अपहरण कर लिया।
वही आशंका जताई थी कि सभी लोग मिलकर उसके पुत्री को बेच देंगे ।
इस बाबत थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी और उक्त युवती को मुक्त कराने के बाद मेडिकल जांच व न्यायालय में 164 का बयान कराया गया है।