बरियारपुर स्थित राज आटोमोबाइल एजेंसी मे लगी आग फायर ब्रिगेड की लेनी पड़ी मददत

 बरियारपुर स्थित राज आटोमोबाइल एजेंसी में लगी आग


फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों के दो घन्टा मशक्कत के बाद स्थिति नियंत्रित।

राजऑटोमोबाइल एजेंसी में लगी आग 


शॉट सर्किट से एजेंसी के नीचे गोडाउन में लगी थी आग


मोतिहारी ! मोतिहारी के बड़ा बरियारपुर एन एच 28 पर राज आउटोमोबाइल्स नामक यमहा एजेंसी में आग लग गई। 

उस समय अफरातफरी मच गई । यामाहा बाइक के शो रूम के नीचे उसके गोडाउन में भयानक आग लग गई । लोगो ने फायर ब्रिगेड एजेंसी को गों किया। 

इस दौरान स्थानीय लोगो ने आग पर काबू पाने का प्रयास भी करते रहे ,लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका ।बाद ने पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । 

बताया गया है कि बिजली ले शॉट सर्किट की वजह से यह आग लगी। 

वही संयोग था कि सुबह में यह घटना हुई , देर रात ऐसा होता तो बड़ी अनहोनी हो जाती। पास में पेट्रोल पंप और कई मोटर एजेंसियां आग के भयावह चपेट में आ जाती तो फिर बड़ी परेशानी हो जाती। 

आग इतनी भयावह थी की इसे बुझाने के लिए शो रूम और बेसमेंट के कई दिवालो को तोड़ना पड़ा तब जाकर इस आग पर काबू पाया जा सका। 

मोतिहारी में एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई ।इस दौरान बेसमेंट के आग को देखते हुए शो रूम के कर्मिईओ तत्परता से एजेंसी में लगे सभी बाइक को वहां से हटा दिया ।

आग के कारण सर्विसिंग सेंटर और मोटर पार्ट्स दुकान में रखे लाखो का सामान जलकर खाक हो गया।


मोतिहारी से प्रभात रंजन की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म