पूर्वी चम्पारण कोटवा में बिजली की टूटी हुई एलटी तार के चपेट मे आने से एक भैस की हुई मौत

 बिजली तार के चपेट मे आने से भैंस की मौत।

कोटवा हाई स्कूल के खेल के मैदान में मरा हुआ भैस और अन्य 


कोटवा हाई स्कूल के खेल मैदान कि घटना।



पूर्वी चम्पारण कोटवा:थाना क्षेत्र के कोटवा हाई स्कूल खेल मैदान में चर रही भैंस का बिजली तार के चपेट मे आने से मौत हो गई है।

 मृत भैंस कोटवा कझिया निवासी हरदेव राय का बताया जाता है।भैंस मालिक ने बताया कि वे तीन भैंस को चराने आए थे।घटना के समय दो भैंस  मृत भैंस से पीछे चर रही थी।

 अचानक बिजली के चपेट आ गई देखते देखते भैंस की मौत हो गई। मृत भैंस लगभग साठ हजार रुपए की थी।

ग्रामीणों का आरोप है बार बार फोन करने के बाद भी बिजली विभाग के जेई फोन नही उठा रहे थे।

कनीय अभियंता जनार्दन कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही बिजली सप्लाई काट दिया गया। 

आगे बताया की बरसात के दिनों में किसी को भी  बिजली अर्थिंग से दूर रहना चाहिए।





2  खबर 2:_


भोपतपुर ओपी पुलिस ने देशी कट्टा के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार।



देशी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार


भोपतपुर ओपी थाना क्षेत्र का है मामला


पूर्वी चम्पारण कोटवा:   भोपतपुर ओपी पुलिस ने एक युवक को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार युवक बीस वर्षीय विनय कुमार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के यमुना पुर निवासी हैं


जो भोपतपुर ओपी थाना क्षेत्र के विशुन पुर भगाड़ी में आया था,हालाकि वहा आने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

भोपतपुर ओपी थाना अध्यक्ष अतुल राज ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर युवक को पकड़ा गया है।

पकड़े गए युवक के पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया है। वही पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है।


एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म