मुख्य समारोह , नगर भवन में याद किये गए सर्वपल्ली राधाकृष्णन ।
जिले के 120 शिक्षकों को डीएम ने किया सम्मानित।
मोतिहारी। शिक्षक दिवस के अवसर पर नगर भवन , मोतिहारी में शिक्षक सम्मान समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि, जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया गया ।
जिला शिक्षा विभाग, मोतिहारी के द्वारा गठित चयन समिति के द्वारा जिलेभर में सभी प्रखंडों के चयनित विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 120 शिक्षकगणों को जिलाधिकारी के द्वारा अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । जिसमें शारीरिक शिक्षक एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के वार्डन भी शामिल हैं । शिक्षक दिवस के अवसर पर डीएम ने सभी शिक्षकगणों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि जिले भर में 19200 शिक्षा से जुड़े शिक्षक, पदाधिकारी एवं कर्मी गण कार्यरत हैं , सभी ग्रास रूट पर आपदा कार्य, निर्वाचन कार्य, जनगणना कार्य आदि में अपना महत्वपूरन सहयोग देते है।
डीएम ने कहा कि राष्ट्र निर्माण , बेहतर सामाजिक निर्माण में शिक्षकों का अहम भूमिका होता है । उपस्थित सभी शिक्षक गणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गरीब और असहाय बच्चों का भरपूर सहयोग करें।
मौके पर सहायक समाहर्ता , अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी डीपीओ शिक्षा के साथ-साथ सम्मानित शिक्षक गण आदि उपस्थित थे ।
प्रभात रंजन की रिपोर्ट , मोतिहारी।