पूर्वी चम्पारण हारसिद्धि में सगी बहन ने दो दोस्त के साथ मिलकर भाई की कर दी हत्या।

 पूर्वी चम्पारण हारसिद्धि में सगी बहन ने दो दोस्त के साथ मिलकर भाई की कर दी हत्या।



कृष हत्या कांड का एसपी मोतिहारी ने किया खुलासा 






फाइल फोटो &



आपत्तिजनक स्थिति में बहन व उसके दोस्तों को देखना कृष के लिये काल बन गया।


पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में 10 साल के कृष की निर्मम हत्या कर दी गई थी। 

इसको लेकर पुलिस ने बड़ा खुलाशा किया है। सगी बहन ने साजिश में शामिल हो कर आपने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया। रिश्ते को तार तार करने का यह बड़ा मामला है। जिससे समाज को सीखने समझने की जरूरत है।

 पुलिस ने घटना में शामिल बहन और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी डा कुमार आशीष ने बताया है कि 12 सितंबर को सुबह कृष का शव गन्ने के खेत मे मिला था। मामले में मृतक की बड़ी बहन , गाव का सूरज उर्फ गोलू सिंह व सुजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया । यहां बता दे कि 11 सितंबर को कृष ने उक्त गन्ने के खेत में अपने बहन , सूरज व सुजीत को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था।

 ऐसे में मृतक की बहन ने दोनो युवकों के साथ मिलकर भाई की गन्ने के खेत मे गला दबा कर हत्या कर दी। बाद में शातिर दिमाग लगा कर उसका पेट फाड़कर बच्चा चोर द्वारा किडनी निकालने की घटना साबित करने का प्रयास किया गया। 

गिरफ्तार सूरज सिंह पूर्व में बंजरिया पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट में मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। 

ऐसे में उसकी अन्य आपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है। छापेमारी टीम में अरेराज डीएसपी रंजन कुमार , हारसिद्धि थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह , अरेराज कंचन भास्कर सहित पुलिस की टीम शामिल थी। 

आरोपियों के विरुद्ध एसपीडी ट्रायल चलाकर जल्दी सजा दिलाई जाएगी। एसपी ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।


मोतिहारी से प्रभात रंजन की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म