पूर्वी चम्पारण कोटवा के बरहरवा कला पश्चिमी में पंचायत भवन की जमीन पर अतिक्रमण

 पूर्वी चम्पारण कोटवा के बरहरवा कला पश्चिमी में पंचायत भवन की जमीन पर अवैध कब्जा।


कोटवा के बरहरवा कला पश्चिमी में आम ग्रामीणों के अनुसार और खुद कब्जाधारी के अनुसार भी भूमि का कोई कागजात अवलेवल नहीं है।

फिर भी कई वर्षो से पंचायत भवन की जमीन पर स्थानीय रफीक मिया ने  अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। चोरी चोरी से रात में घर बनाने का कार्य किया जाता है।

और मजे की बात बता दू इनको सरकार द्धारा आवास का लाभ भी दिलाया गया है।

अगर इनके पास भूमी ही अवलेवल नही है, तो इनको आवास का लाभ कैसे दिलाया गया। 

आवास प्राप्ति की सूची में दर्ज़ नाम जो की भुगतान किया गया है 


स्थानीय सैकड़ों ग्रामीणों ने घर बनाने पर आपत्ति जाहिर किया।

सरपंच बरहरवा कला पश्चिमी लालन यादव, पूर्व पंचायत समिति प्रमुख यादव, नवीन कुमार मिश्रा, मुकेश कुमार, सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने कारवाई की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म