कोटवा प्रखंड में पीएम आवास योजना आधार से हुआ लिंक ।
प्रतीकात्मक लोगो |
81 फीसदी से अधिक लाभुक जोड़े गए
490 नॉट वेरिफाइड की जांच शुरू।
पूर्वी चम्पारण कोटवा
पीएम आवास योजना में गड़बड़ी को रोकने के लिए सरकार के नई नीति के तहत योजना को लाभुक के आधार से लिंक करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। पूर्व से अब तक की आवंटित पीएम आवास को आधार से लिंक किये जाने की प्रक्रिया प्रखंड कार्यालय में अंतिम चरण में है।
इसको लेकर बीडीओ सरीना आजाद का कहना है कि अब तक 7550 लाभुकों को पीएम आवास योजना का लाभ मिला है। जिसको आधार से लिंक किया जा रहा है। तकरीबन 81 . 26 फीसदी यह कार्य हो गया है। अब तक सिर्फ 1415 लाभुकों का आधार से लिंक करना रह गया है। जिसमे 490 नॉट फाउंड है।
इसका विवरण नही मिल रहा है , जिसको लेकर जिला को लिखा जा रहा है। वही बाकी बचे 925 लोगो का योजना शीघ्र आधार से लिंक कर दिया जाएगा। कुल मिला कर यह माना जा रहा है कि। लाभुकों को आधार से लिंक किये जाने से पीएम आवास योजना में किसी तरह की गड़बड़ी की संभावना कम हो जाएगी।
पीएम आवास योजना में गड़बड़ी पर 37 के विरुद्ध नीलाम पत्र दायर
बीडीओ सरीना आजाद ने बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी करने वालो को चिन्हित किया जा रहा है। जिनके विरुद्ध कार्रवाई तय है।
बताया गया है कि प्रखंड के 16 पंचायत में अब तक 37 लोग चिन्हित किये गए है जो योजना की प्रथम क़िस्त लेकर राशि गबन कर गए। आवास निर्माण नही होने की सूरत में उनके विरुद्ध निलाम पत्र दायर किया जा रहा है।
उक्त लाभुको के विरुद्ध 40 - 40 हजार का नीलाम पत्र दायर किया जा रहा है। सरकार के निर्देश के आलोक में बीडीओ ने इस सम्बंध में सीओ को भी अपने स्तर से जांच करने को कहा है।
मोतीहारी के कोटवा से प्रभात रंजन की खबर।