पूर्वी चम्पारण मे बालू माफियाओं ने महिला अधिकारी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग।

 बालू माफियाओं ने महिला अधिकारी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग।

प्रतीकात्मक लोगो 


जान बचा कर निकल गई महिला खनन पदाधिकारी


कहते है एसडीपीओ - एक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है


मोतीहारी।


पूर्वी चंपारण जिले में अपराधी या फिर यूं कहें अपराधी किस्म के लोगो का हौसला किस कदर बढ़ा है इसका उदाहरण केसरिया के गंडक दियारा में सामने आया है। जहां बेखौफ बालू माफियाओं ने महिला खनन अधिकारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली । 

जहा महिला खनन अधिकारी रागनी कुमारी बमुश्किल अपनी जान बचा कर भागी। इसके साथ ही उनकी टीम भी वहां से निकल गई। खनन अधिकारी ने स्तानीय पुलिस को इसकी सूचना दी जहा पुलिस ने मौके पर पहुँच कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। 

बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में गंडक के दियारा क्षेत्रो में लोकल बालू का खन्नन  बड़े पैमाने पर हो रहा है। सूचना मिलने के बाद खनन अधिकारी अपनी टीम के साथ दियारा इलाके में पहुची और एक ट्रैक्टर भी जब्त कर लिया । इस बीच कुछ लोग बाइक व चारपहिया वाहन से वहां पहुचे और ट्रैक्टर छुड़ाने का प्रयास करने लगे , तभी एक व्यक्ति ने फायरिंग कर डाली । 

एक दो नही अलबत्ता आधे दर्जन राउंड फायरिंग कर वहां दहशत फैला दिया गया , तत्काल महिला अधिकारी वहां से किसी तरह जान बचा कर भागी। इधर एसडीपीओ चकिया शरत आर एस का कहना है कि फायरिंग की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँच कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार की है , वही घटना स्थल पर कोई कारतूस आदि नही मिला है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


मोतिहारी से प्रभात रंजन की रिपोर्ट।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म