कोटवा मठिया चौक के समीप ओभरटेक में ट्रक और कार में भिड़ंत , डिवाइडर और ट्रक के बीच फंसा कार।

 कोटवा मठिया चौक के समीप ओभरटेक  में ट्रक और कार में भिड़ंत , डिवाइडर और ट्रक के बीच फंसा कार।

ट्रक और कार में भिड़ंत 



क्षतिग्रस्त कार में चार लोग थे सवार


कार सवार चारो लोग संग्रामपुर से मुजफ्फरपुर जा रहे थे


ट्रक और कार के भिड़ंत कार क्षतिग्रस्त बाल बाल बचे कार सवार


पूर्वी चम्पारण कोटवा:थाना क्षेत्र के एनएच 27 राजापुर मठिया चौक पर ओवरटेक में ट्रक और डिवाइडर के बीच कार फस गया।घटना के संबंध में बताया जाता है कि कार और ट्रक एक ही लाइन में कोटवा  के तरफ आ रहा था।

जब ट्रक और कार मठिया चौक के समीप पहुंचा तो कार ट्रक से ओवर टेक कर आगे निकालने लगा। तभी कार अपना संतुलन खो दिया और अचानक ट्रक के आगे आ गया।जिसे कार ट्रक और डिवाइडर के बीच फस गया। गनीमत रही कि कार पर सवार चार लोग बाल बाल बच गए। 

सूत्रों के अनुसार कार सवार मुजफ्फरपुर का रहने वाला बताया जाता है जो किसी काम से संग्रामपुर आया था।जब वापस मुजफ्फरपुर लौट रहे थे तभी यह घटना घटी।

सूचना मिलते ही कोटवा पुलिस एवम एनएच आई की टीम घटना स्थल पर पहुंची और फसे हुए कार को ट्रक से बाहर निकाला।थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक और कार को जप्त कर लिया गया है। वही पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म