कोटवा जागीर कररिया में हुआ बिहार नवयुवक सेना का कार्यकर्ता सम्मेलन

 कोटवा जागीर कररिया में हुआ बिहार नवयुवक सेना का कार्यकर्ता सम्मेलन।

सभा को संबोधित करते हुए।



अनिकेत रंजन ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जम कर भरा हुंकार



कोटवा में हुआ बिहार नवयुवक सेना का कार्यकर्ता सम्मेलन




कोटवा:प्रखंड क्षेत्र के जागीर कररिया में संचालित  एस के मिशन पब्लिक स्कूल में बिहार नवयुवक सेना (इकाई कोटवा) का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया।सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व लोक सभा प्रत्याशी व बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक अनिकेत रंजन ने  भ्रष्टाचार पर जम कर बरसे। कहा कि शीर्ष नेतृत्व वाले नेता कभी हमे जात के नाम पर तो कभी मजहब के नाम पर लड़ाते रहे हैं।

 और जीतने के बाद हमलोग का हालचाल पूछने तक नहीं आते।लेकिन बिहार नवयुवक सेना किसी जात पात की राजनीति नही करती है।हमलोग लोग भ्रटाचार के खिलाफ लड़ते हैं ।मौके पर बिहार नवयुवक सेना इकाई कोटवा की कमिटी का गठन किया गया।अनिकेत रंजन ने कहा कि बिहार नवयुवक सेना गरीब,लाचार, असहाय लोगों के सेवा के लिए चौबीस घंटे समर्पित है।अनिकेत ने कहा की चंपारण में प्रतिभावान की कमी नहीं है इसलिए बाहरी लोगो को चंपारण लोग जबाव देना शुरू कर दिया है। सम्मेलन के माध्यम से अनिकेत रंजन ने बिहार नवयुवक सेना में अधिक से अधिक लोगो से जुड़ने की अपील किया।

सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में संजीवनी हेल्थ केयर के डॉक्टर राकेश रंजन और न्यू लाइफ हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रवीण कुमार यादव मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संदीप यादव व संचालन मुन्ना सहनी ने कि।मौके पर राजकिशोर मेहता,जिलाध्यक्ष विशाल सिंह,मुकेश गुप्ता,राशिद अनवर,तबरेज खान, रवि कुशवाहा,दिनेश प्रसाद,धनंजय कुशवाहा,परवेज सर,नितेश कुशवाहा,सूरज कुमार,कमलेश ठाकुर,पिंटू यादव,रंजन कुमार,मनोज कुमार, विकी ठाकुर, नीरज गुप्ता,मुकेश यादव,अमित कुमार,गौतम कुमार,बिट्टू यादव, गुडडू कुमार,मनीष कुमार,आर्यन कुमार,अमरेंद्र कुमार,आनंद दुबे,प्रदीप कुमार,राजू कुमार,जवाहर कुमार,कमलेश कुमार,आलोक रंजन,दीपक मिश्रा,रूपक मिश्रा,विशाल पांडे सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म