इंदौर में चोरी की गई चार सौ रिस्ट वाच बरामद शातिर नौसाद गिरफ्तार।

 इंदौर में चोरी की गई चार सौ रिस्ट वाच बरामद शातिर नौसाद गिरफ्तार।

चौरी के सामग्री के साथ चोर गिरफ्तार 


बड़ी शो रूम का शटर तोड़ कर चोरों ने अगस्त माह में उड़ाई थी घड़ियां।


इंदौर में चोरी की गई चार सौ रिस्ट वाच बरामद शातिर नौसाद गिरफ्तार।


बड़ी शो रूम का शटर तोड़ कर चोरों ने अगस्त माह में उड़ाई थी घड़ियां।


पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन टाने के श्रीपुर चौक से एक शटरतोड़वा चोर के साथ पुलिस ने 425 कलाई घड़ियां बरामद की है। बताया गया है कि  मध्य प्रदेश के

इंदौर अंतर्गत महाराजगंज थाना क्षेत्र से 22 अगस्त 2022 को कृष्ना वाच कम्पनी नामक दुकान का शटर काट कर घड़ियों की चोरी की गई थी। जिसमे 425 पीस रिस्ट वाच को घोड़ासहन पुलिस ने श्रीपुर चौक से बरामद किया है। उक्त कार्रवाई एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर की गई। वही झरोखर थाना छेत्र निवासी नौसाद आलम भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।

 इन घड़ियों में  टाइटन सहित अन्य ब्रांड की घड़ियां शामिल है। इस सम्बंध में सिकरहना डीएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर के मामले की जानकारी दी है। बताया गया है कि नौशाद श्रीपुर चौक पर चोरी की घड़ियों को बेचने के फिराक में पहुचा था। उसके कुछ अन्य सहयोगियों के होने की बात भी बताई जा रही है जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिल गई।

 इस दौरान घोड़ासहन थानाध्यक्ष ने उसके विरुद्ध अपना जाल बिछा दिया नतीजन शातिर नौसाद चोरी की घड़ियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि नेपाल के कारोबारी से घड़ियों को बेचने की डील हुई थी। छापेमारी में एसडीपीओ सिकरहना के अलावे घोड़ासहन एसएचओ संतोष शर्मा , एसआई अनिल चौधरी सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।



Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म