Bhumi vivad niptaare ko lekar kotwa thana parisar mein Janata Darbar aayojit.

Janata Darbar me adhikari 

 भूमि विवाद निपटारे को लेकर थाना परिसर में जनता दरबार आयोजित।


कोटवा: भूमि विवाद निपटारे को लेकर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार का आयोजन अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्र के अध्यक्षता में की गई। 

 आज के जनता दरबार में बडहरवा कला पूर्वी पंचायत अंतर्गत बरकुरवा गांव के एक मामले की सुनवाई कर निपटारा किया गया। वही आज के जनता दरबार में एक नए मामले सामने आए जिसको सीओ द्वारा पूरी कागजात के साथ अगली तिथि को बुलाया गय.

।मौके पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह,एएसआई हरेंद्र कुमार सहित कई अंचल व पुलिस कर्मी के साथ साथ कई फरियादी मौजूद रहे ।


विभिन्न कांडो में जप्त शराब का कोटवा थाना परिसर में हुआ बिनष्टीकरण.

कोटवा: थाना क्षेत्र से विभिन्न कांडो में जप्त चूलाई और विदेशी शराब का विनष्टीकरण थाना परिसर में शनिवार की किया गया।बता दें कि कोर्ट के आदेश के आलोक में दस कांडो में जप्त 48 लीटर चूलाई एवम 82.5 लीटर विदेशी शराब का विनष्टीकरण जेसीबी मशीन से गड्ढा खोद कर किया गया। मौके पर सीओ निरंजन कुमार मिश्र,थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह, एएसआई हरेंद्र कुमार सहित कई पुलिस बल मौजूद थे।

Arjun Rai

Journalist - Arjun Rai - kotwa East Champaran Bihar India.(Information services activities in East Champaran Bihar India)

एक टिप्पणी भेजें

ये पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बताए।✒️✒️✒️

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म